Bank Holiday: आज महाशिवरात्रि पर बैंक बंद रहेंगे या खुले? घर से निकलने से पहले यहां करें चेक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 03:48 AM (IST)

नेशनल डेस्कः 23 जुलाई 2025 को पूरे देश में श्रद्धा और आस्था के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। सावन मास की शिवरात्रि को खास महत्व दिया जाता है और कई राज्यों में इस दिन कांवड़ यात्रा के चलते विशेष धार्मिक आयोजन भी होते हैं।

इसी कारण से आम जनता में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस दिन बैंक बंद रहेंगे? खासकर उन शहरों में जहां कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि की वजह से स्कूल-कॉलेज पहले से ही बंद हैं।

RBI की हॉलिडे लिस्ट क्या कहती है?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी जुलाई 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार: 23 जुलाई 2025 (बुधवार) को कोई राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय बैंक अवकाश निर्धारित नहीं है। यानी देशभर में सभी सरकारी और निजी बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

चाहे आप दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना या किसी भी अन्य शहर में हों — बैंक अपनी सामान्य समयावधि के अनुसार काम करेंगे।

आने वाले प्रमुख बैंक हॉलिडे (जुलाई 2025)

दिनांक अवकाश कहां रहेगा बैंक बंद

26 जुलाई (शनिवार): 

27 जुलाई (रविवार)

चौथा शनिवार

साप्ताहिक छुट्टी

देशभर में बैंक बंद

पूरे देश में
28 जुलाई (सोमवार) द्रुक्पा त्शे–ज़ी केवल सिक्किम में

ध्यान दें: उपरोक्त छुट्टियां राज्य-विशिष्ट हैं। यदि आप अन्य राज्यों में रहते हैं, तो बैंक खुले रहेंगे।

अगर बैंक बंद हो तो क्या करें?

यदि आपके राज्य में किसी दिन बैंक अवकाश हो, तो आप ये डिजिटल विकल्प अपना सकते हैं:

  • नेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग: अकाउंट बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट आदि।

  • UPI ऐप्स (PhonePe, GPay, Paytm): रीयल टाइम ट्रांजैक्शन और QR स्कैन सुविधा।

  • ATM सेवाएं: कैश निकालना, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस पूछताछ आदि। चेक क्लियरेंस, ड्राफ्ट जारी करना, लोन एप्लिकेशन जैसे कार्यों के लिए बैंक जाना जरूरी होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News