बिहार के चुनावी मैदान में कूदेगी शिवसेना, संजय राउत बोले- गठबंधन पर जल्द होगी बात

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना ने बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। शिवसेना नेता संजय राउत नेकहा कि शिवसेना 40 या 50 सीट पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी के साथ गठबंधन की बात नहीं हुई है। 

 

संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब तक किसी के साथ गठबंधन की बात नहीं चल रही है। अगले हफ्ते मैं पटना जाउंगा, वहां की बहुत सी स्थानीय पार्टियां हमसे बात करना चाहती हैं जिसमें पप्पू यादव जी की पार्टी भी है, अब तक फॉर्मूला तय नहीं हुआ है। 


बता दें कि हाल ही में बिहार से शिवसेना नेताओं की टीम ने जाकर संजय राउत से मुलाकात की। नेताओं ने संजय राउत से बिहार चुनाव में उम्मीदवार उतारने की बात करने के साथ यह भी कहा कि वे हिंदुत्व और भूमिपुत्र के मुद्दे पर मैदान में उतरेंगे। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में सात नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 10 नवंबर को होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News