महाकुंभ में हेलिकॉप्टर से संगम दर्शन, आधे से कम हुई राइड की कीमत

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू हो गया है। आज महाकुंभ का पहला स्नान है और आज की तिथि भी बहुत खास और पवित्र मानी जा रही है। यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा, यानी लगभग 45 दिन तक। आप महाकुंभ का दृश्य आसमान से भी देख सकते हैं। इसके लिए हेलिकॉप्टर की सेवा उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए हेलिकॉप्टर की कीमत कम कर दी है, ताकि ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।

महाकुंभ में हेलिकॉप्टर राइड की कीमत अब आधे से भी ज्यादा कम कर दी गई है। अब हेलिकॉप्टर से यात्रा का शुल्क सिर्फ 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति होगा, जो पहले 3,000 रुपये था। उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह 7-8 मिनट की हेलिकॉप्टर यात्रा 13 जनवरी से शुरू हो गई है।

PunjabKesari

अब महाकुंभ की हेलिकॉप्टर राइड की बुकिंग UPSTDC की वेबसाइट www.upstdc.co.in से की जा सकेगी। इस राइड में पर्यटकों को प्रयागराज शहर और महाकुंभ क्षेत्र का सुंदर हवाई दृश्य मिलेगा। यह सेवा भारत सरकार के उपक्रम पवन हंस द्वारा प्रदान की जाएगी। आधिकारिक बयान में बताया गया है कि मौसम के हिसाब से यह राइड लगातार चलती रहेगी। इसके अलावा, यूपी पर्यटन और संस्कृति विभाग ने मेला स्थल पर जल और साहसिक खेलों की भी तैयारी की है।

महाकुंभ मेले के दौरान 24 से 26 जनवरी तक वॉटर लेजर शो, ड्रोन शो और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। देशभर के प्रसिद्ध कलाकार 40 दिनों तक चलने वाले इस मेले में प्रदर्शन करेंगे, जिसमें यूपी दिवस भी शामिल होगा। 16 जनवरी को गायक शंकर महादेवन गंगा पंडाल में प्रस्तुति देंगे, जबकि समापन कार्यक्रम 24 फरवरी को गायक मोहित चौहान द्वारा होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News