राजस्थान में आ सकता है रेतीला तूफान, कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 08:03 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा पर मौसम के अचानक बदलने के बाद अर्लट जारी कर दिया गया है। सोमवार को बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट बदली, जिसके बाद खाजूवाला कस्बे में रेत का गुबार उमड़ पड़ा।

रेत का यह गुबार पाकिस्तान की ओर से आया था। कई जगह तेज गर्जना से लोग सहम से गए। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों को अर्लट रहने की अपील की है। जैसलमेर, बीकानेर, हमुमानगढ़, चुरू समेत उत्तरी राजस्थान में आंधी-तूफान का अर्लट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 48 घंटे में तूफान की चेतावनी दी है।

हरियाणा सरकार ने आंधी तूफान और तेज बारिश के मद्देनजर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की दो दिन की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने मौषम विभाग से इस संबंध में जानकारी मांगी। पीएमओ ने पूछा, हरियाणा सरकार को किस तरह की एडवाइजरी दी गई है जिससे स्कूल बंद करने पड़ रहे हैं।

पीएमओ के सवाल पर मौसम विभाग ने हैरानी भरा जवाब दिया। मौसम विभाग का कहना है कि उनकी तरफ से हरियाणा सरकार को ऐसी कोई एडवाइजरी नहीं दी गई कि स्कूल बंद कर दिए जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News