नए मॉडल के आते ही औंधे मुंह गिरीं Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमतें, खरीदने पर करें हजारों की बचत

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 05:38 PM (IST)

गैजेट डेस्क. अगर आप Samsung Galaxy S24 Ultra खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। अमेजन पर इस स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। Samsung Galaxy S25 Series के लॉन्च के बाद इसकी कीमत कम हो गई है। 

S24 Ultra पर डील

PunjabKesari

अगर आप अमेजन पर Samsung Galaxy S24 Ultra को सर्च करते हैं तो आपको कई लिस्टिंग मिलेंगी, जिनमें नए और रीफर्बिश्ड मॉडल्स शामिल हैं। सबसे बेहतरीन डील्स में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले गैलेक्सी S24 Ultra की कीमत 97,799 रुपये तक लिस्ट की गई है। दूसरी डील में यह फोन 99,500 रुपये में उपलब्ध है।


अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक

PunjabKesari

अगर आपके पास अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आप 5% का एडिशनल इंस्टैंट कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो, आप 29,000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। बेशक एक्सचेंज की अंतिम कीमत आपके पुराने फोन की स्थिति और मार्केट वैल्यू पर निर्भर करेगी।

Galaxy S24 Ultra पर छूट

PunjabKesari

सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra को शुरू में 1,29,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। लेकिन वर्तमान में उपलब्ध डील्स के तहत खरीदारों को लगभग 36,000 रुपए की छूट मिल रही है। यानी आप इसे 1 लाख रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं, जो कि एक शानदार डील है।

गैलेक्सी S25 Ultra और S24 Ultra के बीच अंतर

गैलेक्सी S24 Ultra और नए गैलेक्सी S25 Ultra में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। गैलेक्सी S25 Ultra में नया चिपसेट, बेहतर कूलिंग सिस्टम, 50 मेगापिक्सल का नया अल्ट्रा-वाइड कैमरा और कई नए AI फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, गैलेक्सी S24 Ultra में एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले, 12GB रैम और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, साथ ही 200 मेगापिक्सल का कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News