RCB के मिस्ट्री स्पिनर का बड़ा खुलासा, 'मैं इंजेक्शन लेकर खेला IPL...'
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 09:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन भले ही शानदार रहा हो लेकिन टीम के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। सुयश ने बताया कि वह पिछले दो सालों से हार्निया जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहे थे और इस वजह से उन्हें लगातार दर्द के साथ खेलना पड़ रहा था।
हालांकि इस मुश्किल समय में RCB फ्रेंचाइजी और टीम मैनेजमेंट ने सुयश का पूरा साथ दिया। उन्होंने सुयश के बेहतर इलाज के लिए उन्हें लंदन भेजा जहां उनकी सफल सर्जरी हुई। अब सुयश पूरी तरह से फिट हैं और उन्होंने इसके लिए RCB का आभार व्यक्त किया है।
सुयश ने RCB के आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, “मैं दो साल से हार्निया की परेशानी से गुजर रहा था। मुझे दर्द में खेलने की आदत हो चुकी थी। यह समस्या तब से थी जब मैं RCB का हिस्सा भी नहीं था। लेकिन टीम ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे लंदन सर्जरी के लिए भेजा। उन्होंने मेरी हर जरूरत का पूरा ध्यान रखा। अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और इसके लिए मैं इस फ्रैंचाइज़ी का बेहद आभारी हूं।”
WHAT AN INSPIRING JOURNEY & STORY OF SUYASH SHARMA.🫡
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 1, 2025
- Thank You, RCB to pick Suyash & did all things for him..!!!! ❤️pic.twitter.com/RetXMPiOxC
अपनी सर्जरी और रिकवरी के बारे में बताते हुए सुयश ने कहा, “मेरे तीन हार्निया थे, और सर्जरी काफी बड़ी थी। डॉक्टरों ने कहा था कि मुझे कम से कम तीन से चार मैचों के बाद ही खेलना चाहिए। मुझे तो यह उम्मीद भी नहीं थी कि मैं पहला मैच खेल पाऊंगा। लेकिन टीम के फिजियो जेम्स पाइपी ने मेरी बेहतरीन देखभाल की। उन्होंने और उनके परिवार ने मुझे अपना सा मानकर सहयोग किया। उनकी वजह से ही मैं इतनी जल्दी फिट हो पाया।”
सुयश शर्मा का यह खुलासा दिखाता है कि खिलाड़ी अक्सर पर्दे के पीछे कितनी मुश्किलों का सामना करते हैं और टीम मैनेजमेंट उनका किस तरह से साथ देता है। अब पूरी तरह से फिट होकर सुयश आगे के मैचों में RCB के लिए और भी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।