धर्मेंद्र ने लिखा था अमित शाह को लेटर, हेमा मालिनी को लेकर की थी ये चिंता व्यक्त; गृह मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 03:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली में आयोजित दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में उनके परिवार, फिल्म और राजनीति जगत के कई लोग शामिल हुए। इस अवसर पर धर्मेंद्र की पत्नी और एक्ट्रेस-सांसद हेमा मालिनी भावुक नजर आईं। उन्होंने अपने पति के बिना जीने के दर्द और उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें ऐसे प्रेयर मीट आयोजित करनी पड़ेगी।

अमित शाह ने साझा किया धर्मेंद्र से जुड़ा अनुभव

सभा में उपस्थित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धर्मेंद्र के एक पत्र और फोन कॉल का जिक्र किया। शाह ने बताया कि उनके और धर्मेंद्र के बीच कभी व्यक्तिगत मुलाकात नहीं हुई, लेकिन एक बार धर्मेंद्र ने उन्हें कॉल किया। उस समय हेमा मालिनी सांसद बनी थीं और धर्मेंद्र उनकी जीत को लेकर चिंतित थे। शाह ने कहा, 'धर्मेंद्र जी ने मुझे एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने हेमा मालिनी के चुनाव के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि हेमा जी को अपने क्षेत्र में अच्छे वोटों से चुनकर आना चाहिए। यह सच हुआ और हेमा जी ने शानदार जीत हासिल की।'

धर्मेंद्र की साफ-सुथरी और सच्ची शख्सियत

अमित शाह ने धर्मेंद्र को साफ दिल और मेहनती इंसान बताया। उन्होंने कहा, 'मैं धर्मेंद्र जी का फैन के रूप में यहां आया हूं, गृह मंत्री के रूप में नहीं। जब धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में आए थे, तब सुविधाएं इतनी विकसित नहीं थीं। उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की।” शाह ने धर्मेंद्र की अभिनय क्षमता की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने एक ही समय में अलग-अलग तरह के रोल किए, जैसे 'शोले' में जो किरदार उन्होंने निभाया, वह 'चुपके-चुपके' में बिल्कुल अलग था।

देशभक्ति और साधारण जीवन

अमित शाह ने धर्मेंद्र की देशभक्ति और सादगी पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र किसान के बेटे थे और हमेशा देश के प्रति गहरी निष्ठा रखते थे। शाह ने धर्मेंद्र की फिल्मों जैसे 'आंखें' को देखकर उनकी सच्ची देशभक्ति का अनुभव किया। अंत में शाह ने प्रार्थना की कि भगवान धर्मेंद्र की महान आत्मा को शांति दें।

हेमा मालिनी का भावुक वक्तव्य

प्रेयर मीट में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की यादों को साझा करते हुए कहा कि उनका जीवन प्यार, समर्पण और सादगी का प्रतीक था। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र ने जीवन में जितनी मेहनत की और जितनी सच्चाई के साथ लोगों के साथ पेश आए, वह हर किसी के लिए प्रेरणा है। यह प्रेयर मीट धर्मेंद्र के व्यक्तित्व, उनके योगदान और उनके जीवन की यादों को सम्मान देने का एक भावनात्मक अवसर बन गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News