4 बच्चों की जान लेने वाले पूनम मामले में बड़ा खुलासा, अब मां ने किया ये बड़ा दावा

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 10:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के पानीपत में पकड़ी गई कथित साइको किलर पूनम मामले में अब चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। पहली बार पूनम की मां सुनीता देवी ने चुप्पी तोड़ते हुए पूरे मामले पर खुलकर बात की है। उनके बयान ने इस केस को एक नई दिशा दे दी है।

शादी से पहले पूनम बिल्कुल सामान्य थी

सुनीता देवी के अनुसार, शादी से पहले उनकी बेटी में किसी भी तरह के असामान्य व्यवहार के संकेत नहीं थे। उन्होंने बताया- पूनम का स्वभाव हमेशा शांत और सरल था। गांव, मोहल्ले या रिश्तेदारों में किसी ने कभी कोई शिकायत नहीं की और न ही किसी बच्चे को नुकसान पहुंचाने की कोई घटना पहले सामने आई थी।  उनका कहना है कि अगर बेटी में कोई बीमारी या मानसिक समस्या होती, तो परिवार तुरंत इलाज करवाता।

सबकुछ शादी के बाद बदल गया

सुनीता देवी का सबसे बड़ा दावा यही है कि- पूनम में बदलाव शादी के बाद ही आया। उन्होंने सवाल उठाया कि “अगर मेरी बेटी ऐसी थी, तो उसने शादी से पहले किसी बच्चे को क्यों नहीं मारा?” मां का कहना है कि शादी के बाद ही कुछ ऐसा हुआ होगा जिसने पूनम के व्यवहार को पूरी तरह बदल दिया।

अगर बेटी दोषी है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए

भारी मन से सुनीता देवी ने यह भी कहा- “अगर मेरी बेटी ने यह सब किया है, तो वह सजा से नहीं बचेगी।” “हम उसके गलत को सही नहीं कहेंगे।” परिवार के लिए यह पूरा मामला सदमे जैसा है। वह कहती हैं कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर पूनम ने ऐसा कदम क्यों उठाया होगा।

पुलिस जांच जारी

पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब पूनम की मां का खुला बयान भी चर्चा में है। यह पहली बार है जब परिवार ने इस केस पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है, जिससे इस कहानी में एक सस्पेंस भरा नया पहलू जुड़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News