PM मोदी की यात्रा से चीन-पाक को झटका, रूस भारत को देगा S-400 डिफेंस सिस्टम

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 12:11 PM (IST)

सेंट पीटर्सबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे से हमारे पड़ोसी देशों को झटका लगा है। दरअसल, रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने भारत को जल्द ही विमान भेदी मिसाइल प्रणाली एस-400 की आपूर्ति करने का ऐलान किया है। इसे हासिल कर लेने के बाद हमारी सेना पाकिस्तान और चीन की 36 परमाणु मिसाइलों को एक साथ गिरा सकेगी।चीन पहले ही रूस से ये मिसाइल खरीदकर अपनी सेना में शामिल कर चुका है, इसलिए कहा जा सकता है कि किसी भी तरह के हमले से बचने के लिए भारत का इस मिसाइल को खरीदना जरूरी था।

क्या है इसकी खासियत?
एस-400 त्रिउंफ, एक विमान भेदी मिसाइल है। यह रूस की नई वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का हिस्सा है, जो वर्ष 2007 में रूसी सेना में तैनात की गई थी। इन मिसाइलों से विमानों, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों तथा जमीनी ठिकानों को भी निशाना बनाया जा सकता है। ये मिसाइलें 400 किलोमीटर तक मार कर सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News