भारत के S-400 से कांप रहा पाकिस्तान, सेना ने कहा- S 400, ब्रह्मोस के भंडार पूरी तरह सुरक्षित
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत के अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर अब भारत सरकार की ओर से स्थिति स्पष्ट कर दी गई है। एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा है कि S-400 प्रणाली पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके क्षतिग्रस्त होने की जो खबरें सामने आई हैं, वे पूरी तरह बेबुनियाद और झूठी हैं।
तनाव की स्थिति में फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाएं
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में, कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों और खासतौर पर चीन समर्थित प्लेटफॉर्म्स द्वारा S-400 को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैलाई गई थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत का यह रक्षा कवच क्षतिग्रस्त हो चुका है।
भारत की सख्त प्रतिक्रिया
इन दावों पर जवाब देते हुए भारत के रक्षा अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऐसी खबरें झूठी हैं और इसका कोई आधार नहीं है। उन्होंने बताया कि S-400 सिस्टम पूरी तरह ऑपरेशनल और सुरक्षित है, और देश की हवाई सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी क्षमता से तैनात है।
How We Feeling This Morning India? 🇮🇳🛡🇷🇺#S400 #OperationSindoor2 #NoContextGeopolitics pic.twitter.com/6zfNbJiEsg
— RT_India (@RT_India_news) May 9, 2025
भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम: आकाश में दुश्मन के हर खतरे को चकनाचूर करने में सक्षम
S-400 ट्रायंफ भारत के सबसे शक्तिशाली वायु रक्षा प्रणालियों में से एक है, जिसे रूस से खरीदा गया है। यह प्रणाली दुश्मन के लड़ाकू विमानों, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों, ड्रोन्स और अन्य उन्नत हवाई खतरों को बेहद सटीकता से नष्ट करने की क्षमता रखती है।
सिस्टम की सबसे बड़ी ताकत: मल्टी टारगेट एंगेजमेंट
-इस प्रणाली की खासियत है कि यह एक साथ कई लक्ष्यों को ट्रैक और नष्ट कर सकता है।
-एक समय में 80 हवाई लक्ष्यों पर नजर रख सकता है।
-इनमे से 36 टारगेट्स को एक साथ निशाना बना सकता है, यानी एक ही समय में 36 हमलावर विमानों, मिसाइलों या ड्रोन्स को खत्म करने में सक्षम है।
एक बैटरी में कितनी मिसाइलें होती हैं?
S-400 की एक बैटरी में 8 लॉन्चर होते हैं और हर लॉन्चर में 4 मिसाइलें लगाई जा सकती हैं। इस तरह कुल 32 मिसाइलें एक साथ तैनात की जा सकती हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में तेज़ी से प्रतिक्रिया देने में सहायक हैं।
किस-किस प्रकार के खतरों से निपट सकता है S-400?
-40 किलोमीटर तक की दूरी पर उड़ रही कम ऊंचाई वाली क्रूज मिसाइलों को भेदने की क्षमता।
-60 किलोमीटर की सीमा में बैलिस्टिक मिसाइलों को अंतिम चरण में नष्ट कर सकता है।
-अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों और स्टील्थ एयरक्राफ्ट को 400 किलोमीटर तक के दायरे में मार गिरा सकता है।
-हवाई चेतावनी प्रणाली (AWACS) और हाई वैल्यू ड्रोन को भी आसानी से खत्म कर सकता है।
-इसकी रडार प्रणाली 600 किलोमीटर दूर तक लक्ष्य की पहचान कर सकती है।
-सक्रिय होने के केवल 3 मिनट के भीतर यह सिस्टम फायरिंग के लिए पूरी तरह तैयार हो जाता है।