S-400: पहली बार S-400 मिसाइल सिस्टम की कार्रवाई का वीडियो आया सामने, देखें कैसे बना पाकिस्तान के लिए काल
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 11:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना ने हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत अपनी सैन्य क्षमता का दमदार प्रदर्शन करते हुए एक रोमांचक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में पहली बार भारतीय मिसाइल डिफेंस सिस्टम, विशेष रूप से रूस निर्मित S-400 ‘सुदर्शन चक्र’, की कार्रवाई को दर्शाया गया है। सेना ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर शेयर करते हुए खुद को एक "अजेय अग्नि की दीवार" बताया है।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने यह जवाबी अभियान शुरू किया। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सेना ने पाकिस्तान के सियालकोट, कोटली, मुरिदके और भिंबर जैसे इलाकों में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया।
#Watch | भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने अपने आधिकारिक 'X' हैंडल पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का वीडियो साझा किया है, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक और योजनाबद्ध कार्रवाई को दर्शाया गया है।@adgpi | #OpSindoor pic.twitter.com/DYZMIgf067
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 18, 2025
पहली बार दिखा S-400 का दम
सेना द्वारा जारी वीडियो में मिसाइल लांच सिस्टम, सटीक लक्ष्य भेदन और S-400 डिफेंस यूनिट की तैनाती की झलक साफ देखी जा सकती है। यह पहली बार है जब किसी सैन्य अभियान में S-400 का इतना खुला प्रदर्शन किया गया है।
#IndianArmy (Western Command) confirms S-400 SAM successfully shot down incoming Pakistani missiles during #OpSindoor. pic.twitter.com/nVG9hlFYDy
— News IADN (@NewsIADN) May 18, 2025
सेना का बयान:
सेना ने इस ऑपरेशन को "सटीक रूप से योजनाबद्ध, प्रशिक्षित और निष्पादित" बताया। यह अभियान न केवल भारत की सामरिक शक्ति का प्रदर्शन है बल्कि यह संदेश भी है कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा।