रूस के सैन्य ठिकाने पर परीक्षण के दौरान ब्लास्ट, दो की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 06:59 PM (IST)

मॉस्को: रूस के सुदूर उत्तरी इलाके में एक मिसाइल परीक्षण के दौरान धमाका हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए न्यूज एजेंसियों को बताया कि जेट इंजन के परीक्षण के दौरान, एक विस्फोट हुआ और उपकरण में आग लग गई, जिससे वहां मौजूद छह कर्मचारी और डेवलेपर घायल हो गए तो दो विशेषज्ञों की मौत हो गई। हालांकि हादसे के बाद भी सैन्य ठिकाने पर रेडिएशन की लेवल सामान्य है और कहीं भी फैला नहीं है और ना ही किसी तरह का कोई रेडियोएक्टिव कंटैमिनेशन है। ये दुर्घटना रूस के आर्कान्जेस्क क्षेत्र में हुई।

PunjabKesari

ये इस सप्ताह में इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले सोमवार को भी साइबेरिया में स्थित गोला बारूद डिपो में आग लग गई थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 8 लोग घायल हो गए थे। इतना ही नहीं हजारों लोगों को अपने घरों से निकलना पड़ा था।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News