विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान भारत के स्टैंड को लेकर की PM मोदी की तारीफ

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 01:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान दृढ़ रुख रखने में सक्षम था। जयशंकर ने राजकोट, गुजरात में एक बातचीत के दौरान कहा, "जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ है वह यह है कि अब उन्हीं मंत्रालयों और नौकरशाहों को उनके प्रदर्शन के आधार पर आंका जाता है। इसलिए यह नेतृत्व और प्रेरणा के बारे में है।"

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा कि "जब हमें लगा कि यूक्रेन में तनाव बढ़ रहा है, तो हमने भारतीय छात्रों को वहां से हटने के लिए कहा... एक बार युद्ध शुरू होने के बाद, मुझे बहुत स्पष्ट निर्देश मिले कि जो भी करना है करो, किसी भी कीमत पर करो, पूरे मंत्रालय को कार्रवाई में लगाओ, लेकिन लाओ सभी भारतीय छात्र वापस आ गए। जब ​​आपको स्पष्ट निर्देश मिलते हैं तो ऐसा ही होता है।,''वहीं विदेश मंत्री ने संघर्ष के दौरान एक और गंभीर मुद्दे को याद करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि कैसे अधिकारी छात्रों को निकालने के लिए यूक्रेन गए थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News