दिल्ली में 150 करोड़ रूपए से बना RSS कार्यालय, जानें ‘केशव स्मारक समिति’ की विशेषता?

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 08:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नया कार्यालय दिल्ली में अपने पुराने स्थान पर वापस आ गया है। इससे पहले संघ का कार्यालय झंडेवालान स्थित ‘केशव कुंज’ से हटाकर उदासीन आश्रम, आरामबाग में शिफ्ट कर दिया गया था। अब यह नया कार्यालय एक विशाल और आधुनिक इमारत के रूप में बनकर तैयार हो चुका है, जिसका शिलान्यास संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नवंबर 2016 में किया था।

इस नए कार्यालय का निर्माण भारतीय स्थापत्य कला को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसे बनाने में लगभग 75 हजार लोगों ने दान दिया और इसमें करीब 150 करोड़ रुपये की लागत आई है। नए भवन में तीन टावर हैं, जिनके नाम साधना, प्रेरणा और अर्चना रखे गए हैं। हर टावर में 12 मंजिलें हैं, और हर मंजिल पर 7-8 कमरे बनाए गए हैं।

नए कार्यालय में संघ के प्रकाशन विभाग, ऑर्गनाइजर और पाञ्चजन्य के दफ्तर, एक बड़ा ऑडिटोरियम और अन्य विभागों के कार्यालय हैं। इसमें एक वाचनालय भी है जिसमें 8,500 से ज्यादा किताबें रखी गई हैं। कार्यालय में सुरक्षा के लिए CISF तैनात किया गया है और यहां 200 कारों की पार्किंग की व्यवस्था भी है। इस कार्यालय के निर्माण से RSS को अपनी कार्यप्रणाली को और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News