RRB-NTPC रिजल्ट विवाद : छात्रों के विरोध के बाद रेलवे ने RRB NTPC परीक्षा रद्द की, फेल हुए छात्रों की होगी सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 10:19 AM (IST)

नई दिल्ली:  RRB-NTPC  के रिजल्ट को लेकर छात्रों द्वारा विरोध के मद्देनजर गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों और रेलवे भर्ती बोर्ड के स्तर 1 की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार फिलहाल के लिए एनटीपीएस और लेवल-1 दोनों परीक्षाओं पर ये रोक लगी है।  इसके साथ ही उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सुनवाई के लिए एक समिति का गठन किया गया है। समिति रेल मंत्रालय को रिपोर्ट देगी। उसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा।

 
बता दें कि, रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (RRB-NTPC) परीक्षा, 2021 परिणाम के विरोध में जारी छात्रों का विरोध प्रदर्शन मंगलवार को बिहार के अन्य हिस्सों में फैल गया था। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को कई स्थानों पर रेल पटरियों पर धरना दिया जिसके बाद पूरे राज्य में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई।
 

 छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) क्षेत्र से गुजरने वाली 25 से अधिक ट्रेनों के संचालन में बाधा उत्पन्न हुई जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। इसके बाद मंगलवार को, रेलवे ने एक सामान्य नोटिस जारी किया था, जिसमें नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को चेतावनी दी गई थी कि विरोध करते हुए बर्बरता और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों को रेलवे में भर्ती होने से रोक दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News