बंगाल: रामनवमी को हुई हिंसा मामले में ममता बनर्जी की भूमिका की भी जांच की जाए, विहिप ने की मांग

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 03:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का शुक्रवार को स्वागत किया और कहा कि यह साफ करता है कि हमले ‘‘पूर्व नियोजित'' थे। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हावड़ा के शिबपुर और हुगली जिले के रिषड़ा में पिछले माह रामनवमी उत्सव के दौरान और बाद में हुई हिंसा की एनआईए से जांच कराने का बृहस्पतिवार को आदेश दिया।

हिंसा में ममता बनर्जी की भूमिकी की भी हो जांच 
विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनवमी की शोभायात्रा पर हमलों के लिए उकसाया था। उन्होंने मांग की कि एनआईए को इस हिंसा में बनर्जी तथा तृणमूल कांग्रेस की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए। जैन ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्व हिंदू परिषद पश्चिम बंगाल में राम नवमी के दौरान हिंसक हमलों की एनआईए जांच के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करती है। इससे यह साफ हो जाता है कि हमले पूर्व नियोजित तरीके से किए गए और ये (किसी कृत्य) की प्रतिक्रिया में नहीं थे।''

दंगाइयों के हाथों की कठपुतली बन गई है बंगाल पुलिस
विहिप नेता ने कहा, ‘‘यह किसी आतंकवादी घटना से कम नहीं है। केवल एनआईए ही इस हिंसा की व्यापक जांच कर सकती है और दोषियों का पता लगा सकती है।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पश्चिम बंगाल पुलिस दंगाइयों के हाथों की कठपुतली बन गई है।'' जैन ने कहा कि हिंसा ‘‘किसी ने भी'' की हो लेकिन देशभर में यह राय है कि इसके लिए ‘‘निश्चित तौर पर'' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उकसाया होगा। विहिप के संयुक्त महासचिव ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि एनआईए इन दंगों में ममता बनर्जी तथा उनकी पार्टी की भूमिका की भी जांच करेगी।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News