रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा- ''मुझ पर डंडे चले, गालियां दी गईं, अगर खरोंच भी आई तो बीजेपी के लोग जिम्मेदार'',

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 05:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार के सारण से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने बीजेपी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'मुझ पर डंडे चलाए गए, मुझे गालियां दी गईं। अगर मुझे एक खरोंच भी आई तो भाजपा के लोग जिम्मेदार होंगे।' उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो पीएम मोदी, राजीव प्रताप रूडी और बिहार सरकार जिम्मेदार होगी।' आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला-

<

>

बता दें कि सारण में हुई 5 वें चरण की वोटिंग के दौरान आरजेडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। यह हिंसा इतनी बढ़ गई कि इसमें गोलीबारी की घटना भी हुई। इसके बाद हिंसक झड़प के दौरान इस्तेमाल की गई बंदूक को पुलिस ने बरामद कर लिया था। पुलिस द्वारा सारण से प्रत्यशी और  लालू यादव की बेटी पर 2 केस दर्ज हुए। एक केस बीजेपी कार्यकर्ता मनोज सिंह के नाम से नगर थाना में दर्ज करवाया गया। वहीं, दूसरा मामला जिला प्रशासन की तरफ से सदर अंचलाधिकारी आंचल कुमारी ने छपरा नगर थाने में लिखवाया।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News