रिजीजू, मेघवाल को संसदीय कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस ने PM मोदी पर निशाना साधा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस ने किरेन रिजीजू को संसदीय कार्य मंत्री और अर्जुन राम मेघवाल को उनके साथ राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद मंगलवार को कहा कि यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बारे में जरा भी विश्वास पैदा नहीं करना चाहते कि संसद पिछले 10 साल से जिस तरीक़े से चल रही थी उससे अलग ढंग से काम करे।

PunjabKesari

INDIA गठबंधन जनादेश को मजबूती के साथ प्रतिबिंबित करेगा 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (‘इंडिया') दोनों सदनों में जनता की इच्छा और जनादेश को मजबूती के साथ प्रतिबिंबित करता रहेगा।रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘संसदीय मामलों के विभाग के आवंटन से एक बात बिल्कुल स्पष्ट है। प्रधानमंत्री इसे लेकर जरा भी विश्वास पैदा नहीं करना चाहते हैं कि संसद पिछले एक दशक में जिस तरीक़े से चल रही थी उससे अलग ढंग से काम करे।''

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘परंतु ‘दिव्य' संकेत कुछ भी हों, आनेवाले दिनों में ‘इंडिया गठबंधन' का ध्येय बिल्कुल साफ़ है कि संसद के दोनों सदनों में लोगों की इच्छा और जनादेश को लगातार मजबूती से प्रतिबिंबित करते रहना है।''

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News