गैरकानूनी तरीके से आधार कार्ड हासिल करने के आरोप में रोहिंग्या युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 08:17 PM (IST)

हैदराबाद: हैदराबाद पुलिस ने 19 वर्षीय एक रोहिंग्या युवक को अवैध रूप से देश में रहने और आधार कार्ड हासिल करने के मामले में आज गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रोहिंग्या व्यक्ति के भारतीय नियोक्ता ने खुद को संबंधित युवक का पिता बताते हुए आधार कार्ड हासिल करने में उसकी मदद की थी। नियोक्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि रोहिंग्या व्यक्ति मोहम्मद अजुमुद्दीन उर्फ मौला अजमुद्दीन और पश्चिम बंगाल का रहने वाला उसका नियोक्ता रियाजुद्दीन मौला (36) को बालापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति कपड़ा कारोबार में शामिल हैं और हाल ही में कलकत्ता से यहां आए थे। अधिकारी ने बताया कि दोनों पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News