पहलगाम हमले पर रॉबर्ट वाड्रा का शर्मनाक बयान, धर्म पूछकर गोली मारी, क्योंकि...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 06:10 PM (IST)

International Desk: एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले देश-विदेश में गहरा शोक और गुस्सा फैला दिया है वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने इस हमले पर एक विवादित बयान देकर नई बहस छेड़ दी है।इस हमले में 28 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें कई पर्यटक भी शामिल थे। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा: “पहलगाम की घटना दिल दहला देने वाली है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। लेकिन हमें यह भी सोचना होगा कि ऐसा क्यों हो रहा है। देश का माहौल ऐसा बन गया है कि अल्पसंख्यक खुद को असुरक्षित और डरा हुआ महसूस कर रहे हैं।”
मानैा जा रहाहै कि हमला पाकिस्तान करवाया है। वाड्रा ने कहा: “सरकार की नीतियों से हिंदू-मुस्लिम के बीच दूरी बढ़ी है। जब आतंकी किसी का मजहब पूछकर गोली चलाते हैं, तो इसके पीछे एक मानसिकता होती है कि मुसलमानों को दबाया जा रहा है। यह सोच हमारे देश की मौजूदा स्थिति से जुड़ी है।”उन्होंने यह भी कहा कि “यह घटना सिर्फ आतंकवाद नहीं, बल्कि हमारे समाज की वर्तमान स्थिति का आईना भी है। यह एक चेतावनी है कि हम सबको मिलकर नफरत की राजनीति को रोकना होगा।”
बयान पर सियासी हलचल और प्रतिक्रियाएं
वाड्रा के बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है। कई लोगों ने इसे "समझदारी भरा विश्लेषण" बताया, वहीं बहुसंख्यक वर्ग ने इसे 'देश विरोधी सोच को तर्क देने वाला बयान' बताया है।भाजपा नेताओं ने वाड्रा के बयान को गैर-जिम्मेदाराना और संवेदनहीन बताया, जबकि कांग्रेस पार्टी ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस हमले के बाद देश के कई हिस्सों में लोगों ने आक्रोश जताया है। इसी दौरान मोहम्मद नौशाद नाम के व्यक्ति को "Thank You Pakistan" जैसा पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दर्दनाक घटना में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जो अपनी शादी के 7वें दिन पत्नी के साथ हनीमून पर पहलगाम गए थे, आतंकियों की गोली का शिकार हो गए।