एशिया कप टीम चयन में उलटफेर तय, इस स्टार प्लेयर की छुट्टी लगभग पक्की, शुभमन-यशस्वी की वापसी से कटेगा इस दिग्गज का पत्ता?

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 10:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 20 अगस्त को की जानी है और इससे पहले ही क्रिकेट गलियारों में हलचल तेज हो गई है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति को कई कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं क्योंकि कई बड़े नाम टीम में वापसी की दहलीज पर हैं और इसके चलते एक-दो खिलाड़ियों की जगह पर तलवार लटक रही है।

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की वापसी तय?

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की टीम में वापसी तय मानी जा रही है। अगर ये दोनों खिलाड़ी टीम में शामिल होते हैं तो चयनकर्ताओं को टीम के कुछ खिलाड़ियों को बाहर करने का कठिन निर्णय लेना होगा। इस फैसले से रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों की टीम में जगह खतरे में पड़ सकती है।

रिंकू सिंह की टीम से छुट्टी?

कुछ साल पहले आईपीएल में यश दयाल के एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर सुर्खियों में आए रिंकू सिंह अब टीम से बाहर हो सकते हैं। रिंकू को टीम इंडिया में फिनिशर के रूप में देखा जाने लगा था लेकिन हाल के प्रदर्शन और टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए उनकी भूमिका सीमित नजर आती है।

रिंकू के प्रदर्शन में गिरावट

रिंकू ने आईपीएल 2024 में सिर्फ 113 और 2025 में केवल 134 गेंदों का सामना किया, जो बताता है कि उनकी भूमिका में कटौती हुई है। यह भी दिलचस्प है कि उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य रणनीतिकार गौतम गंभीर ही थे, जो अब भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं। उनके रिंकू को सीमित इस्तेमाल करने से संकेत मिलता है कि टीम इंडिया की योजना में भी रिंकू की भूमिका सीमित हो सकती है।

टॉप ऑर्डर की तस्वीर लगभग साफ

अगर सभी खिलाड़ी फिट और चयन के लिए उपलब्ध रहे तो टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर कुछ इस तरह नजर आ सकता है जिसमें अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर-बल्लेबाज), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) और हार्दिक पंड्या शामिल होंगे। इस मजबूत बल्लेबाजी क्रम में पहले से ही सभी स्थान लगभग तय माने जा रहे हैं, जिससे शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे टॉप ऑर्डर के खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाना एक बड़ी चुनौती बन सकता है। ऐसे हालात में चयनकर्ताओं को टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बेहद सोच-समझकर फैसला लेना होगा क्योंकि टॉप ऑर्डर में ज्यादा विकल्प होने से मिडिल ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ियों की भूमिका और भी अहम हो जाती है।

श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन भी चुनौती

एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता का कहना है कि "श्रेयस अय्यर ने 180 के स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं लेकिन वह भी टॉप चार में खेलते हैं। अगर आप टॉप पांच में बदलाव नहीं करना चाहते तो फिर शुभमन गिल को कैसे लेंगे? और अगर गिल को लेते हैं तो फिर किसी को बाहर बैठाना होगा।" इस बयान से साफ है कि चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि वे किसकी जगह किसे टीम में शामिल करें।

रिंकू सिंह की जगह पर सबसे बड़ा सवाल

पूर्व चयनकर्ता ने यह भी कहा कि “मुझे तो रिंकू की जगह पर संदेह नजर आ रहा है क्योंकि बल्लेबाजी क्रम में उनकी जरूरत अब पहले जैसी नहीं रह गई है।” इससे स्पष्ट है कि रिंकू सिंह का टीम से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।

जितेश शर्मा होंगे दूसरे विकेटकीपर

अगर रिंकू को बाहर किया जाता है तो टीम में शिवम दुबे और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी होंगे, जो फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभा सकते हैं। खास बात यह है कि नितीश रेड्डी के फिट नहीं होने की संभावना है, जिससे शिवम की जगह पक्की मानी जा रही है।

चयनकर्ताओं के लिए चुनौतीपूर्ण फैसला

टीम का चयन करते समय चयनकर्ताओं को यह तय करना होगा कि अनुभवी खिलाड़ियों के साथ नए टैलेंट को कैसे बैलेंस किया जाए। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम के भविष्य हैं लेकिन उनका चयन वर्तमान संतुलन पर असर डाल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News