प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 06:20 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत को बड़ा झटका लगा है। बनारस घराने के विख्यात गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा का गुरुवार सुबह 4:15 बजे वाराणसी में निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बीते कुछ दिनों से उनका इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में चल रहा था। उनके निधन से पूरे संगीत जगत में शोक की लहर है।
ठुमरी और खयाल को दिया नया स्वरूप
पंडित छन्नूलाल मिश्रा बनारस घराने के सबसे प्रतिष्ठित कलाकारों में गिने जाते थे। उन्होंने शास्त्रीय गायन की खयाल और पूर्वी ठुमरी शैली को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनके गायन में भक्ति, श्रृंगार और लोकसंस्कृति की गहरी छाप झलकती थी।