कोलकाता में घमासानः सीबीआई के अधिकारी रिहा, दफ्तर के बाहर तैनात की गई CRPF

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 09:13 PM (IST)

कोलकाताः कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांच सीबीआई अधिकारियों को रिहा कर दिया है। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी रविवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर छापेमारी की थी। इस दौरान यहां कोलकाता पुलिस और सीबीआई के बीच नौंकझोंक भी हुई। ङालांकि अब सीबीआई दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है औरसीआरपीएफ की तैनाती कर दी गई है।
PunjabKesari
पश्चिम बंगाल के शारदा चिटफंड घोटाले की जांच के लिए आज कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर पहुंची सीबीआई टीम के पांच अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस इन अधिकारियों को शेक्सपीयर सरनी थाने ले गई गई है। इस मामले में सीबीआई पूरी रिपोर्ट केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेज सकती है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता पुलिस आयुक्त के घर पहुंच गई है और राज्य के आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रही हैं। कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम भी इस बैठक में मौजूद हैं। सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस और सीबीआई अधिकारियों के बीच हाथापाई भी हुई थी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News