लोकसभा चुनाव 2024: पश्चिम बंगाल के मतदान केंद्र में मिली CRPF जवान की लाश
punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 07:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव है। इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, वोटिंग शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम के अंदर एक सीआरपीएफ जवान की लाश मिली है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनके सिर पर चोट लगी है। प्राथमिक जानकारी से पता चला है कि वह बाथरूम में गिर गये थे।
बता दें कि पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान पर हैं। इस चरण में 9 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी।