रीनत संधू होंगी नीदरलैंड में भारत की नई राजदूत, प्रदीप कुमार रावत की लेंगी जगह

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 12:05 AM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वरिष्ठ राजनयिक रीनत संधू नीदरलैंड में भारत की नई राजदूत होंगी। भारतीय विदेश सेवा के 1989 बैच की अधिकारी संधू वर्तमान में विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) के रूप में कार्यरत हैं। 

विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि संधू के शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है। संधू नीदरलैंड में भारतीय दूतावास में प्रदीप कुमार रावत की जगह लेंगी। रावत को चीन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News