बारिश के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 11:11 PM (IST)

नई दिल्ली: शहर के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने के कारण प्रदूषणकारी तत्वों का असर कम होने के चलते राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह ‘खराब’ श्रेणी में रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 249 था।

एक्यूआई अगर शून्य से 50 के बीच है तो इसे ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है। सीपीसीबी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के 26 इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ दर्ज की गई जबकि एक इलाके में यह ‘गंभीर’ श्रेणी में थी।  सीपीसीबी ने बताया है कि पीएम 2.5 इस दौरान 107 रहा जबकि पीएम 10 का स्तर 167 था। 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ थी जबकि गुडग़ांव में यह ‘संतोषजनक’ थी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार से कुल वायु गुणवत्ता में सुधार होगा और इसके ‘संतोषजनक’ होने की संभावना है। केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पुर्वानुमान प्रणाली (एसएएफएआर) के मुताबिक, वायु गुणवत्ता 17 फरवरी तक संतोषजनक स्तर से खराब श्रेणी में जाएगाी।’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News