दिल्ली हाईकोर्ट में गैर-न्यायिक समूह ''बी'' और ''सी'' कर्मचारियों की भर्ती जल्द, एलजी का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने पहली बार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) को दिल्ली उच्च न्यायालय के लिए समूह ‘बी' और ‘सी' के गैर-न्यायिक अधीनस्थ कर्मचारियों की भर्ती के लिए अधिकृत किया है। सूत्रों ने बताया कि सक्सेना ने डीएसएसएसबी को केवल दिल्ली सरकार और उसके उपक्रमों, दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के वास्ते भर्ती करने तक सीमित करने वाली बाधाओं को दूर किया है।

सूत्रों ने दावा किया कि दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी इस बात के इच्छुक थे कि एक पेशेवर सरकारी भर्ती निकाय होने के नाते डीएसएसएसबी गैर-न्यायिक अधीनस्थ कर्मचारियों के कुछ पदों के लिए परीक्षा आयोजित कर सकता है। जिन नए पदों के लिए डीएसएसएसबी अब भर्ती परीक्षा आयोजित कर सकता है, उनमें निजी सचिव, कोर्ट मास्टर, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ न्यायिक सहायक और निजी सहायक समेत अन्य पद शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में ऐसे पदों पर चयन के लिए परीक्षा बाहरी एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News