दिल्ली में बढ़ा रिकवरी रेट, संक्रमण दर में आई बड़ी गिरावट, पिछले 24 घंटों में आए 6 हजार मामले

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 07:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार सुधार हो रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 9 हजार से अधिक मरीज कोविड से ठीक हुए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण के 6 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 31 मरीजों की मौत हुई है। एक बुलिटेन के मुताबिक, “दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 6,028 कोविड मामले सामने आए हैं, जबकि 31 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 9,127 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में अब संक्रमण दर घटकर 10.55 प्रतिशत रह गई है। दिल्ली में अब एक्टिव मामलों की संख्या 42,010 रह गई है, जबकि अब तक कोविड से 25,681 मरीजों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News