Recharge Plan: 349 में मिल रहा है 56 GB डाटा, दिनभर unlimited calls के साथ OTT का फुल एंटरटेनमेंट

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 11:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप 400 रुपये से कम में एक अच्छा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए Reliance Jio और BSNL ने कुछ बेहतरीन विकल्प पेश किए हैं। इन प्लान्स के साथ आपको Data, अनलिमिटेड Calling, SMS और ओटीटी सेवाओं का लाभ मिलेगा।

Jio का 349 रुपये वाला प्लान
Reliance Jio का 349 रुपये का प्लान खासतौर पर किफायती है और इसमें कई आकर्षक सुविधाएं शामिल हैं:
- वैधता: 28 दिन
- Data: रोजाना 2GB, कुल 56GB Data
- Calling: अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स
- SMS : रोजाना 100 SMS
- ओटीटी सेवाएं: जियो टीवी (Jio TV), जियो सिनेमा (Jio Cinema), और जियो क्लाउड (Jio Cloud) का सब्सक्रिप्शन
- 5जी Data: 5जी Network उपलब्ध होने पर अनलिमिटेड 5जी Data

BSNL का 347 रुपये वाला प्लान
BSNL का 347 रुपये का प्लान भी एक अच्छा विकल्प है और इसमें निम्नलिखित लाभ हैं:
वैधता: 54 दिन
- Data: रोजाना 2GB
- Calling: अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स
- SMS : रोजाना 100 SMS
- Network: 4जी Network
ये प्लान्स खासतौर पर उन लोगों के लिए हैं जो कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं चाहते हैं। चाहे आप जियो का 349 रुपये का प्लान चुनें या बीएसएनएल का 347 रुपये का प्लान, दोनों ही आपको बेहतरीन Data, Callingऔर SMS सुविधाएं प्रदान करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News