मां के आखिरी कॉल का जवाब नहीं दे पाया... 45 दिन बाद पिता की भी मौत: सबको हंसाने वाले की आंखों से छलका जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 12:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के ताज़ा एपिसोड ने दर्शकों को एक साथ कई भावनात्मक रंगों से भर दिया। जहां एक तरफ मुकाबले की रफ्तार तेज़ होती दिखी, वहीं दूसरी ओर कंटेस्टेंट्स की ज़िंदगी के निजी पहलुओं ने शो को संवेदनशीलता से जोड़ दिया। दो अहम प्रतिभागियों का शो से जाना, सभी के लिए एक भावनात्मक झटका साबित हुआ।
संगीता फोगाट ने छोड़ा शो, परिवार में दुखद घटना बनी वजह
भारतीय रेसलर संगीता फोगाट को शो बीच में ही छोड़ना पड़ा। उनके ससुर के निधन की खबर ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया। संगीता ने भारी मन से शो को अलविदा कहा और यह निर्णय उनके लिए जितना कठिन था, उतना ही भावुक भी। उनकी अचानक विदाई ने बाकी कंटेस्टेंट्स को भी भावनात्मक कर दिया। शो के दर्शक भी उनके इस फैसले से भावुक नजर आए।
नूरिन शा की एलिमिनेशन ने बढ़ाई हलचल
दूसरी ओर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नूरिन शा को शो के रूलर्स द्वारा एलिमिनेट कर दिया गया। यह फैसला खेल के नियमों के तहत लिया गया, लेकिन इससे कंटेस्टेंट्स के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना और तेज हो गई। नूरिन की विदाई से यह भी साफ हो गया कि इस शो में सिर्फ परफॉर्मेंस ही नहीं, रणनीति भी बड़ी भूमिका निभाती है।
कीकू शारदा ने बंटाया अपना निजी दुख, सबकी आंखें हुईं नम
इमोशनल माहौल उस वक्त और गहरा गया जब कॉमेडियन कीकू शारदा, जो अब शो में वर्कर की भूमिका में हैं, अपनी जिंदगी का दर्दनाक अनुभव साझा करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “मैं दो साल पहले अमेरिका में था जब मेरी मां का निधन हुआ। मैं उनके आखिरी कॉल का जवाब नहीं दे पाया… आज भी पछताता हूं।” उनकी आंखें भर आईं जब उन्होंने बताया कि सिर्फ 45 दिन बाद उनके पिता का भी देहांत हो गया। “वो इस ग़म को सहन नहीं कर पाए। एक उम्र के बाद किसी का साथ होना बहुत जरूरी होता है।” कीकू ने सभी से दिल छू लेने वाली अपील की – “अपने करीबियों से जुड़े रहिए, समय बिताइए, कॉल कीजिए… क्योंकि ये लम्हे दोबारा नहीं मिलते।”
कंटेस्टेंट्स ने दिखाई एकजुटता, कुब्रा सैत ने भी जताई संवेदना
कीकू की बातों ने सभी कंटेस्टेंट्स को भावुक कर दिया। एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने भी अपने जज्बात ज़ाहिर करते हुए कहा –“आप यहां हों और वहां कुछ बुरा हो जाए... वो सबसे मुश्किल होता है।” संगीता के लिए सबने एक साथ मिलकर समर्थन जताया और उन्हें ढेर सारा प्यार और ताकत दी।
अरबाज पटेल की हरकत पर भड़के होस्ट अशनीर ग्रोवर
शो के वीकेंड एपिसोड में होस्ट अशनीर ग्रोवर ने कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के साथ-साथ उनके व्यवहार पर भी चर्चा की। उन्होंने अरबाज पटेल की मारपीट की घटना पर सख्त नाराजगी जताई और साफ शब्दों में कहा: “इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं होंगी। अगली बार सीधे शो से बाहर।” उनकी यह चेतावनी साफ संकेत देती है कि शो में अनुशासन और मर्यादा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
अर्जुन बिजलानी बने हफ्ते के नए रूलर
कड़े टास्क और मेहनत के बाद अर्जुन बिजलानी को इस हफ्ते का रूलर घोषित किया गया। उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस और दमदार रणनीति से यह जगह पाई और अब पेंटहाउस में शिफ्ट हो गए हैं। अर्जुन की बढ़ती पकड़ इस शो में उन्हें आगे तक ले जा सकती है।