महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा की बदली हालत, नई तस्वीर में चेहरे से गायब दिखी पुरानी चमक, आंखों में दिखा दर्द

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 11:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाकुंभ मेले से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई मुस्कुराती या खुशहाल तस्वीर नहीं है। हाल ही में सामने आई उनकी एक नई फोटो ने लोगों को हैरान कर दिया है। इस तस्वीर में मोनालिसा काफी गंभीर, उदास और भावुक नजर आ रही हैं। उनके चेहरे से वह मासूम चमक गायब दिख रही है, जिसने कभी महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचते समय लोगों का दिल जीत लिया था।

महाकुंभ के दौरान मोनालिसा की सादगी, मासूमियत और शांत स्वभाव ने सोशल मीडिया यूजर्स को खूब आकर्षित किया था। देखते ही देखते वह इंटरनेट की “वायरल गर्ल” बन गईं और उनकी जिंदगी ने पूरी तरह करवट ले ली। इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और अब वह फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं।

मोनालिसा की पहली हिंदी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर वह लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। फिल्म के सेट से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें उनका बिल्कुल नया और बदला हुआ अंदाज देखने को मिला था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanoj Mishra (@sanojmishra)


हाल ही में फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा ने मोनालिसा की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में मोनालिसा का चेहरा पहले जैसा खिलखिलाता हुआ नहीं दिख रहा, बल्कि उसमें गहराई, दर्द और भावनाओं की झलक साफ नजर आ रही है। उनकी आंखों में इमोशंस इतने साफ हैं कि लोग इसे उनके किरदार में पूरी तरह ढल जाने का संकेत मान रहे हैं।

इस फोटो को देखने के बाद फैंस हैरान भी हैं और खुश भी। कई लोगों का कहना है कि मोनालिसा अब अभिनय की बारीकियां सीख चुकी हैं और अपने रोल को पूरी गंभीरता से निभा रही हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद इस तरह का बदलाव आना बिल्कुल स्वाभाविक है।

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस बनने के बाद मोनालिसा की पर्सनैलिटी, सोच और लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव आया है। उनका यह जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस भी दंग रह जा रहे हैं। अब हर किसी को उनकी पहली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और लोग यह देखने को उत्सुक हैं कि महाकुंभ की वायरल गर्ल सिल्वर स्क्रीन पर क्या कमाल दिखाती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News