राष्ट्रपति मुर्मू आज से रहेंगी तीन राज्यों के दौरे पर...GIS के समापन समारोह में अमित शाह होंगे शामिल, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 03:56 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 फरवरी से एक मार्च तक बिहार, मध्यप्रदेश और गुजरात का दौरा करेंगी। बिहार के पटना में मंगलवार को पटना मेडिकल कॉलेज के शताब्दी समारोह में वह शामिल होंगी।

उधर, मध्यप्रदेश में निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित करने के उद्देश्य से आज प्रारंभ हुए दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) के समापन समारोह को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। जीआईएस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किया। इसमें देश विदेश के सैकड़ों उद्योगपति और प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।

अदालत ‘आप' नेता अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला करेगी 
दिल्ली की एक अदालत आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत याचिका पर 25 फरवरी को आदेश पारित करेगी। उनके खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के जामिया नगर में दिल्ली पुलिस की टीम पर हाल में हुए हमले के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने 13 फरवरी को खान को गिरफ्तारी से सोमवार तक संरक्षण प्रदान किया था। 

आप सरकार के कार्यकाल पर कैग रिपोर्ट आज दिल्ली विधानसभा में की जाएगी पेश 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत दिल्ली सरकार 25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रदर्शन पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की 14 लंबित रिपोर्ट पेश करने वाली है। भाजपा विधायकों के अनुसार, दिल्ली की नवगठित आठवीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन रिपोर्ट पेश की जाएगी।

PM मोदी ने नीतीश कुमार को बताया "लाडला मुख्यमंत्री" 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने सभा को संबोधत करते हुए राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया। 

नशे में टल्ली दूल्हे ने अपने दोस्त को पहना दी वरमाला, गुस्साई दुल्हन ने मारा चांटा
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत दूल्हे को बिन दुल्हन के ही लौटना पड़ा। यह घटना बरेली के थाना क्लोडिया के बरखेड़ा गांव की है। यहां शादी समारोह में दूल्हा रविंद्र कुमार मंच पर दुल्हन का इंतजार कर रहा था। जैसे ही दुल्हन वरमाला लेकर स्टेज पर पहुंची, दूल्हे ने नशे में धुत होकर दुल्हन को नजरअंदाज कर दिया और गलती से अपने दोस्त को ही वरमाला पहना दी। यह देखकर दुल्हन भड़क गई और सबके सामने दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News