शाह पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक की करेंगे अध्यक्षता...प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र के बीच अगले दौर की वार्ता आज, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 04:21 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पुणे में पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो इस क्षेत्र में केंद्र और राज्यों के बीच विवादों और मुद्दों को सुलझाने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद में गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं।
PunjabKesari
उधर, प्रदर्शनकारी किसानों की विभिन्न मांगों पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार के साथ शनिवार शाम को यहां नए दौर की वार्ता होगी। प्रदर्शनकारी किसान फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी को लागू करने समेत विभिन्न मांग कर रहे हैं। किसानों ने पहले मांग की थी कि अगली बैठक दिल्ली में हो, लेकिन केंद्र ने इसे चंडीगढ़ में तय किया है।

मुझे हल्के में मत लेना, 2022 में पलट दी थी सरकार... एकनाथ शिंदे ने दिखाए तेवर
 महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक बार फिर अपने बयान में कहा कि, "मुझे हल्के में मत लीजिए, जो लोग मुझे हल्के में लेते हैं, उनसे मैंने पहले ही कह दिया है। मैं एक सामान्य पार्टी कार्यकर्ता हूं, लेकिन मैं बालासाहेब का कार्यकर्ता हूं और सभी को मुझे इसी समझ से लेना चाहिए।" 

'भगदड़ वाली वीडियो हटाएं, ट्रेनों के संचालन में दिक्कत हो रही है', रेलवे मंत्रालय ने X (ट्विटर) को भेजा नोटिस 
15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ ने एक दिल दहला देने वाली घटना को जन्म दिया, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो गया। इन वीडियोज में भीड़ की भयावह स्थिति और घटनास्थल के दृश्य दिखाए गए थे, जिनमें मृतकों के शव भी शामिल थे। इस मामले को लेकर रेलवे मंत्रालय ने X को नोटिस भेजा और उन वीडियोज को हटाने का निर्देश दिया है। 

Delhi New CM: रेखा गुप्ता का ताबड़तोड़ एक्शन, इतने लोगों को नौकरी से निकाला 
दिल्ली में बीजेपी सरकार के सत्ता में वापसी करते ही दिल्ली सरकार ने पूर्व सरकार के दौरान नियुक्त किए गए पर्सनल स्टाफ (को-टर्मिनस स्टाफ) की सेवाओं को समाप्त करने का बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के सेवा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, अब पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ की नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया है। 

आतिशी ने रेखा सरकार पर निशाना साधा,कहा- महिलाओं के लिए 2500 रुपये योजना पास नहीं
पूर्व सीएम आतिशी ने रेखा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं के लिए 2500 रुपये देने की योजना नहीं हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 31 जनवरी को द्वारका में अपनी रैली में कहा था कि माताएं बहनें तो बीजेपी का कवच है। मैं सभी माताओं और बहनों से कहूंगा कि अपने खाते से अपना नंबर लिंक करवा लें। पहली कैबिनेट के दौरान ही महिलाओं के अकाउंट में 2500 रुपए जमा करने का फैसला हो जाएगा। ये मोदी की गारंटी है। मोदी जी के इस वादे को रेखा गुप्ता ने सीएम बनते ही झूठा साबित कर दिया। 

10 साल बाद सचिन-युवराज खेलेंगे एक साथ
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के उद्घाटन मैच में एक बार फिर भारत की प्रतिष्ठित नीली जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News