राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी यूनानी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन...भगवंत मान और पंजाब के AAP विधायकों से मुलाकात करेंगे केजरीवाल, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 05:32 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु यूनानी दिवस पर मंगलवार को दो दिवसीय यूनानी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद 11-12 फरवरी को यहां एकीकृत स्वास्थ्य समाधान के लिए ‘यूनानी चिकित्सा में नवाचार - आगे की राह' पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगी। 
PunjabKesari
उधर, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद पंजाब की सियासत का रुख बदलना शुरू हो गया है। इस बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों के साथ दिल्ली में मंगलवार को बैठक बुलाई है। यह बैठक दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप की करारी हार और पार्टी की पंजाब इकाई में बढ़ते असंतोष की अटकलों के बीच हो रही है।

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे है। जहां उन्होंने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। पीएमओ ने एक्स पर लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ बातचीत की। वहीं पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज पेरिस में एक साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट 2025 के तीसरे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे. यह समिट आज ग्रैंड पैलेस में आयोजित की जाएगी। 

श्रद्धा वाकर के पिता का निधन, बेटी की अस्थियों के नहीं कर पाए अंतिम संस्कार
श्रद्धा वाकर के पिता विकास वाकर के पिता का मुंबई के पास वसई में उनके आवास पर निधन हो गया। परिवार के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। श्रद्धा वाकर की साल 2023 में उनके प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। पिता विकास अपनी बेटी की दुखद मौत के बाद बेहद दुख और भावनात्मक आघात से जूझ रहे थे और ऐसा माना जाता है कि अवसाद से उनकी लंबी लड़ाई ने उनके अचानक निधन में योगदान दिया। 

आज से 13 फरवरी के बीच भारी बारिश, आंधी-तूफान के साथ बर्फबारी का अलर्ट 
भारत के विभिन्न हिस्सों में आगामी 4-5 दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल, हिमालयी क्षेत्र और दिल्ली में हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ तापमान में गिरावट आ सकती है। 

बिहार में अनफिट और बीमार पुलिस वालों की जल्द होगी छुट्टी! 
बिहार में पुलिसकर्मियों के लिए अब शारीरिक और मानसिक रूप से फिट (Fitness) रहना जरूरी हो गया है। फिटनेस में कमी आने पर पुलिस कर्मियों को जबरन रिटायर (Retire) कर दिया जा सकता है। इसे लेकर एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। पुलिस मुख्यालय ने असाध्य रोग से पीड़ित या फिजिकल तौर पर अनफिट पुलिसकर्मियों की लिस्ट मांगी है। 

पुणे में नहीं थम रहा GBS का प्रकोप, एक और 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत; मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7 
तंत्रिका संबंधी विकार गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) से पीड़ित पुणे के 37 वर्षीय एक वाहन चालक की शहर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही, पुणे में जीबीएस से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़ कर सात हो गई है, जिनमें संदिग्ध और पुष्टि हो चुके मामले, दोनों शामिल हैं। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News