दिल्ली BJP विधायक दल की आज बैठक, नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी मुहर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 05:42 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के 12 दिन बाद गुरुवार को यानी 20 फरवरी को नई सरकार का गठन हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई ने बुधवार अपराह्न नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी और पार्टी के आज शाम प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने की उम्मीद है। 
PunjabKesari
CEC और EC की नियुक्ति से जुड़े कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों (ईसी) की नियुक्तियों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर 19 फरवरी को ‘‘प्राथमिकता के आधार'' पर सुनवाई करेगा।

गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से, बजट आज पेश होगा 
गुजरात का बजट बुधवार से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा सत्र के दौरान 20 फरवरी को पेश किया जाएगा। संसदीय एवं विधायी मामलों के राज्यमंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया ने मीडिया को बताया कि राज्यपाल आचार्य देवव्रत सत्र के पहले दिन सदन को संबोधित करेंगे। 

आधी रात को चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करना मोदी-शाह की असभ्यता : राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आधी रात को नये मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कर सबको चौंकाया ही नहीं है बल्कि संवैधानिक कदम उठाकर असभ्य होने का भी परिचय दिया है। 

राजस्थान का सालाना बजट आज पेश होगा 
राजस्‍थान सरकार का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट बुधवार को पेश किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा में राज्य का आय व्यय अनुमान 2025-26 पेश करेंगी। कुमारी ने मंगलवार को बजट को अंतिम रूप दे दिया। उन्‍होंने अधिकारियों के साथ इसकी फोटो 'एक्‍स' पर साझा करते हुए लिखा,'राजस्थान बजट 2025-26 को अंतिम रूप दिया।'

PM-CM के साथ साधू-संत...दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होंगे शामिल? 
20 फरवरी को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में एक भव्य और ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में दिल्ली के नवनियुक्त मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य शपथ लेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगे। 

केरल के मलप्पुरम में फुटबॉल मैच से पहले हादसा, आतिशबाजी के दौरान 30 से ज्यादा लोग झुलसे
केरल के मलप्पुरम जिले के अरीकोड के पास स्थित थेरट्टम्मल में फुटबॉल मैच के फाइनल से पहले आतिशबाजी के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। यह घटना उस समय घटी जब यूनाइटेड एफसी नेल्लीकुट और केएमजीमावूर के बीच होने वाले मैच की शुरुआत से ठीक पहले आतिशबाजी की जा रही थी। एक पटाखा गलत दिशा में गिरा, जिससे दर्शकों के बीच अफरातफरी मच गई और कई लोग झुलस गए। आतिशबाजी के दौरान पटाखा सीधे दर्शकों के बीच गिरा, जिससे उनमें से 30 से अधिक लोग झुलस गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News