J&K: नए कानूनों के अमल पर आज समीक्षा बैठक लेंगे अमित शाह...उपराष्ट्रपति धनखड़ रहेंगे जयपुर की यात्रा पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 05:07 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में नए आपराधिक कानूनों के अमल की स्थिति की दिल्ली में समीक्षा करेंगे। इसमें एलजी मनोज सिन्हा के साथ ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल होंगे। सीएम पहली बार गृह मंत्रालय की बैठक में मौजूद रहेंगे। 
PunjabKesari
उधर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को राजस्थान के जयपुर की यात्रा पर रहेंगे और फोर्टी के सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति राजस्थान व्यापार एवं उद्योग महासंघ - फोर्टी के राष्ट्र निर्माण: उद्यमियों की भूमिका'' पर आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे।

कतर के अमीर दो दिवसीय भारत दौरे पर; आज राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे 
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी भारत के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे। वह मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी परंपरा से हटकर, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे। 

1984 सिख दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की सजा पर सुनवाई आज 
दोषी करार दिए गए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की सजा पर मंगलवार (17 फरवरी, 2025) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट अहम सुनवाई करेगी। दोषी करार दिए गए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को कितनी सजा दी जाए इस पर कोर्ट में मंगलवार को बहस होगी। 

ज्ञानेश कुमार होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त 
ज्ञानेश कुमार को सोमवार को देश का 26वां मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नियुक्त किया गया। इस फैसले के साथ, डॉ. विवेक जोशी को अब चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। कानून मंत्रालय ने सोमवार रात अधिसूचना जारी कर ज्ञानेश कुमार की मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति की घोषणा की। 

'लव जिहाद' के खिलाफ कानून का अध्ययन करने वाली समिति गठित करने पर ओवैसी ने की आलोचना 
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले की आलोचना की जिसमें जबरन धर्मांतरण और ‘लव जिहाद' के खिलाफ नये कानून के कानूनी पहलुओं पर विचार करने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है।

बिना वैध टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश की नहीं दी जाएगी इजाजत 
प्रयागराज में महाकुंभ मेले के कारण बिहार के ज्यादातर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सोमवार को घोषणा की कि वह (रेलवे स्टेशन में) उन लोगों के प्रवेश पर रोक लगा रहा है, जिनके पास वैध यात्रा टिकट नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News