अमित शाह आज रहेंगे गुजरात के दौरे पर...दिल्ली के चुनाव में होगी सीएम योगी की एंट्री, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 05:18 AM (IST)
नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी को गुजरात का दौरा करेंगे। इस दौरान वह सूरत में एक कैंसर अस्पताल समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से सांसद अमित शाह आज सुबह अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय मैदान पर 'हिंदू आध्यात्मिक सेवा मेला' का उद्घाटन करेंगे।
उधर, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री होगी। सीएम योगी दिल्ली में 3 जनसभाएं करेंगे. दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर किराड़ी, 4.50 बजे करोलबाग और शाम 6 बजे जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में तीसरी जनसभा होगी।
आज निरंजनी अखाड़े में सनातन बोर्ड को लेकर होगी बैठक
निरंजनी अखाड़े में आज (गुरुवार) सनातन बोर्ड को लेकर बैठक होगी। निरंजनी अखाड़े में 11 बजे सनातन बोर्ड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इस मौके पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज, देवकीनंदन ठाकुर, महामंडलेश्वर बालकानंद महाराज और अन्य साधु-संत मौजूद रहेंगे।
हमने पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद नहीं किया, यह उनका फैसला था: एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के साथ भारत के व्यापारिक संबंधों पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद के साथ नई दिल्ली ने व्यापार बंद नहीं किया। व्यापार बंद करने का फैसला साल 2019 में पाकिस्तान की ओर से लिया गया था।
‘जो राम को लेकर आए, उनका राज होगा दिल्ली में’, भाजपा ने लॉन्च किया नया कैंपेन सॉन्ग
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की पहली वर्षगांठ पर बुधवार को एक गीत ‘जो राम को लेकर आए उनका राज होगा दिल्ली में' जारी किया। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी। शहर में 1.5 करोड़ से अधिक मतदाता हैं।
अनुराग ठाकुर का दावा, भाजपा दो-तिहाई बहुमत के साथ जीतेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से जीतेगी क्योंकि लोग ‘बहानेबाज और महिला विरोधी' अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) की असलियत समझ चुके हैं। ठाकुर ने मीडिया को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘भाजपा जनता के दिलों में सबसे ऊपर है और जनता के दिल में एक ही बात है कि भाजपा को जीतना है।''
बड़े संकट में सैफ अली खान.... पटौदी परिवार की 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर मंडरा रहा खतरा
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के लिए हालात मुश्किल भरे नजर आ रहे हैं। एक तरफ हाल ही में हुए जानलेवा हमले के बाद वह अस्पताल से घर लौटे हैं, तो दूसरी ओर उनके पटौदी परिवार की 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के हालिया फैसले के बाद भोपाल स्थित इन ऐतिहासिक संपत्तियों पर शत्रु संपत्ति अधिनियम, 1968 के तहत सरकार का दावा मजबूत हो गया है।