PM मोदी आज एमपी के छत्तरपुर में तो राहुल गांधी चंदेरी में जनसभा को करेंगे संबोधित, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 05:11 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवंबर को विशाल आमसभा में शामिल होने मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव सहित संभाग भर के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव सभा लेने छतरपुर आएंगे। प्रधानमंत्री यहां छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले की 13 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल सभा को संबोधित करेंगे। 
PunjabKesari
उधर, मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा के नईसराय में आज राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। वह ग्वालियर से सुबह 10:40 पर चलेंगे और 11:30 बजे नई सराय पहुंच जाएंगे। वहां चंदेरी प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

विस चुनाव: केसीआर जवेल व कामारेड्डी में दाखिल करेंगे नामांकन 
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सुप्रीमो और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव 30 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार को गजवेल और कामारेड्डी विधानसभा सीटों पर नामांकन दाखिल करेंगे।

दिल्ली सरकार कराएगी कृत्रिम बारिश, आईआईटी कानपुर से मांगा प्रस्ताव 
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 20-21 नवंबर के आसपास दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है और इसके लिए आईआईटी कानपुर से विस्तृत योजना बनाने के लिए कहा है। गोपाल राय ने आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों के साथ बैठक के बाद बुधवार को कहा कि अभी वायु प्रदूषण का स्तर लगातार ठहराव में है। तापमान लगातार गिर रहा है और हवा की गति बहुत कम है।

ऑड-ईवन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निर्णय लेगी सरकार
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार दिल्ली में ऑड-ईवन को लागू करेगी। गोपाल राय ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक के बाद कहा कि दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ऑड-ईवन को लागू करेगी। सरकार के पास ऑड-ईवन को लेकर दो अध्ययन है जिसे अगली सुनवाई के दौरान पेश किया जाएगा।

नीतीश ने महिलाओं पर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए विधानमंडल के अंदर और बाहर माफी  
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पहले जनसंख्या को नियंत्रित करने में महिला शिक्षा के महत्व से जुड़ी अपनी टिप्पणी के लिए बुधवार को विधानमंडल के दोनों सदनों के साथ-साथ इसके बाहर भी माफी मांगी। विधानसभा परिसर में नीतीश के पहुंचने पर भाजपा विधायक ने हाथों में तख्तियां लेकर उनके बयानों की निंदा की और उनके इस्तीफे की भी मांग की।

लोकसभा की आचार समिति की आज बैठक, मोइत्रा के मामले में स्वीकारी जा सकती है रिपोर्ट 
लोकसभा की आचार समिति बृहस्पतिवार को बैठक करेगी जिसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने' के आरोप के मामले में एक मसौदा रिपोर्ट स्वीकारी जा सकती है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की थी। 

'राम नगरी' में पहली बार होगी मंत्रिमंडल की बैठक 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को अयोध्या में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। 'राम नगरी' में कैबिनेट की यह पहली बैठक होगी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव समारोह से पहले यह बैठक करने का फैसला किया था। 

TMC नेता अभिषेक बनर्जी को ईडी का समन, 9 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित स्कूल रोजगार घोटाले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी को नौ नवंबर को यहां पेश होने के लिए समन किया है। पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता शशि पांजा ने कहा कि बनर्जी बृहस्पतिवार को ईडी के सामने पेश होंगे।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News