G20 समिट के मद्देनजर आज से तीन दिन तक दिल्ली में सभी दफ्तर और स्कूल रहेंगे बंद, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 05:33 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राजधानी दिल्ली में होने जा रहे G20 सम्मेलन के मद्देनजर आप नेता आतिशी ने कहा कि आयोजन की इन तारीखों में सभी दफ्तर और स्कूल बंद रहेंगे। सरकार ने पहले ही सितंबर महीने की आठ, नौ और 10 तारीख को छुट्टी घोषित कर दी थी। दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर भी इन तीन दिनों तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही सभी स्कूलों में भी तीन दिनों का अवकाश होगा। 
 मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
PunjabKesari
G20 समिट में शामिल होने आज भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
G20 शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 7 सितंबर को भारत आ रहे हैं, व्हाइट हाउस की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है, वह चार दिन तक भारत में रहेंगे और 9 और 10 सितंबर को समिट में शामिल होंगे। इससे पहले वे 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम आवास पर मुलाकात करेंगे। 

भारत जोडो यात्रा की वर्षगांठ पर निकाली जाएगी पदयात्रा 
राजस्थान में अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर सात सितम्बर को पदयात्रा निकाली जाएगी। अजमेर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने देश की एकता, अखंडता, सम्प्रभुता के लिए पिछले वर्ष 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा निकाल देश में ऐतिहासिक काम किया।

PM मोदी आज आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
7 सितंबर को होने वाले 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के जकार्ता रवाना हो गए हैं। G-20 सम्मेलन के चलते पीएम मोदी की यह यात्रा छोटी होगी। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 समिट हो रहा है जिसके चलते प्रधानमंत्री आसियान समिट में हिस्सा लेने के बाद जल्द ही भारत वापस लौट आएंगे। 

बदरीनाथ मंदिर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बुधवार रात दो बजे होगा बंद  
उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित बदरीनाथ मंदिर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार को पूजा-अर्चना के चलते मध्यरात्रि के बाद दो बजे बंद होगा ।बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि देर रात में बंद होने के कारण मंदिर को बृहस्पतिवार सुबह साढ़े चार बजे की बजाय प्रात: छह बजे खोला जाएगा और सवा छह से अभिषेक पूजा शुरू की जाएगी। 

मेरे प्रस्तावों को नजरअंदाज किया गया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते ने बीजेपी से दिया इस्तीफा
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र बोस ने बुधवार को यह कहते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया कि पार्टी ने नेताजी के दृष्टिकोण को प्रचारित करने के वादे पूरे नहीं किये। चंद्र बोस 2016 में भाजपा में शामिल हुए थे और उन्होंने दो बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वह 2016 में विधानसभा चुनाव और 2019 में लोकसभा चुनाव लड़े थे। 

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, संसद के विशेष सत्र में इन 9 मुद्दों पर चर्चा करने को कहा
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कर नौ मुद्दों पर चर्चा करने को कहा है। सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में संसद के विशेष सत्र में आर्थिक स्थिति, किसान संगठनों के साथ समझौते, अडाणी समूह के खुलासे, जातीय जनगणना की मांग, संघीय ढांचे पर हमले, समेत नौ मुद्दों पर चर्चा का आग्रह किया। 

गणेश चतुर्थी के दिन होगा नए संसद भवन में कामकाज शुरू 
संसद के आगामी विशेष सत्र में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन से नए संसद भवन में कामकाज शुरू होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आयी है, लेकिन तैयारियों एवं चर्चा के हिसाब से बताया जा रहा है कि 18 सितंबर को संसद के विशेष सत्र की शुरूआत पुराने भवन से होगी। 

G20 Summit: दिल्ली मेट्रो 8 से 10 सितंबर तक सुबह 4 बजे से चलेगी 
जी20 समिट को देखते हुए आठ से 10 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से ट्रेन सेवा सुबह चार बजे शुरू होगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने बताया कि इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और आर के आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा आठ सितंबर सुबह चार बजे से 11 सितंबर दोपहर तक बंद रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News