नड्डा आज रहेंगे उत्तराखंड के दौरे पर...शाह तेलंगाना में जनसभा को करेंगे संबोधित, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 05:27 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह पार्टी कोर कमेटी की बैठक लेने के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। नड्डा हरिद्वार स्थित ऋषिकुल विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थापित अमृत वाटिका में वृक्षारोपण से करेंगे।
PunjabKesari
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज खम्मम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उम्मीद है कि उनके अभियान के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। इस कार्यक्रम की योजना शुरुआत में जून के लिए बनाई गई थी लेकिन चक्रवात बिपरजॉय के कारण इसमें देरी हुई। 

दिल्ली पुलिस जी20 सम्मेलन के लिए आज करेगी ‘कारों के काफिले' का अभ्यास 
दिल्ली पुलिस अगले माह राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले कल रविवार को विभिन्न स्थानों से प्रगति मैदान के लिए ‘कारकेड' अभ्यास करेगी। ‘कारकेड' जश्न मनाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें बड़ी संख्या में कार चालक किसी सार्वजनिक स्थान पर धीमी गति से कार चलाते हैं, साथ ही वाहन का हॉर्न बजाते हैं।

तमिलनाडु: ट्रेन के डिब्बे में आग के कारण 10 की मौत
तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर खड़े रेलयात्री कोच में शनिवार तड़के आग लग गई जिसमें रामेश्वरम जाने वाले कम से कम दस तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। दक्षिण रेलवे ने कहा कि यात्री कोच में ‘अवैध रूप' से लाए गए गैस सिलेंडर की वजह से आग लगी।

प्रधानमंत्री मोदी बी20 शिखर सम्मेलन को करेंगे संबोधित  
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां रविवार को बी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शिखर सम्मेलन विश्व भर से नीति निर्माताओं, प्रमुख कारोबारियों और विशेषज्ञों को बी20 भारत आधिकारिक वक्तव्य (बी20 इंडिया कम्यूनिक) पर विचार-विमर्श और चर्चा के लिए एक मंच पर लाया है। बिजनेस 20 (बी20), वैश्विक कारोबारी समुदाय के साथ आधिकारिक जी20 वार्ता मंच है। इसकी स्थापना 2010 में की गई थी। 

पीएम मोदी आज मन की बात के 104वें संस्करण को करेंगे संबोधित 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 104वें संस्करण को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे शुरू होगा। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रविवार को सुबह 11 बजे मन की बात के जरिए लोगों से जुड़ेंगे।

G20 समिट को सफल बनाना दिल्लीवासियों की जिम्मेदारी, पीएम बोले- सुनिश्चित करें देश की प्रतिष्ठा पर आंच न आए 
पीएम मोदी ने शनिवार को दिल्ली के लोगों से असुविधा के बावजूद आगामी जी20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने में मदद करने का आग्रह किया। शिखर सम्मेलन 9 से 10 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा।  

दिल्ली एयरपोर्ट पर रद्द हो सकती हैं 1000 उड़ानें, जानिए क्यों? 
अगले माह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हजारों से अधिक उड़ानें या तो रद्द हो सकती हैं या फिर उनके शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने एयरलाइंस को शहर में सितंबर में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक चौथाई कटौती करने का निर्देश दिया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News