#independenceday- देखिए 1947 में आजादी के जश्न की RARE PHOTOS
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्लीः हिंदोस्तान इस बार 70वीं सालगिरह मनाने जा रहा है। साल 1947 से 2017 तक देश में बहुत बदलाव हुए। भारत आज विकास की ओर अग्रसर है। हमें आजादी दिलाने के पीछ कई लोगों का योगदान शामिल है।
शहीद भगत सिंह की कुर्बानी को कोई नहीं भूल सकता। महात्मा गांधी के नेतृत्व में कई आंदोलन हुए और आखिरकार 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ।
हिंदोस्तान ने ब्रिटिश राज की जंजीरों को तोड़ कर नए सूरज का स्वागत किया।