WHO प्रमुख ने की PM मोदी की सराहना, महामारी समझौते को लेकर भारत के योगदान को बताया अहम

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 02:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टे़ड्रॉस अधानोम घेब्रेयेसस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा, जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य महासभा (WHA) के 78वें सत्र में वर्चुअली हिस्सा लिया। इस सत्र में विश्व के पहले महामारी समझौते (Pandemic Accord) को सर्वसम्मति से अपनाया गया।

टेड्रॉस ने 'नमस्ते' कहकर जताया आभार

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रॉस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- "नमस्ते प्रधानमंत्री @narendramodi, ऐतिहासिक #WHA78 सत्र में वर्चुअल रूप से शामिल होने के लिए धन्यवाद, जब #PandemicAccord को अपनाया गया। हम @WHO को भारत के समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए आभारी हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल संबोधन में कहा कि एक स्वस्थ विश्व का भविष्य समावेशन (inclusion), एकीकृत दृष्टिकोण और सहयोग (collaboration) पर निर्भर करता है। भारत ने हमेशा से वैश्विक स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस प्रयास किए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत का दृष्टिकोण "ग्लोबल साउथ" यानी विकासशील देशों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का हल देने वाले स्थायी, दोहराए जा सकने वाले और मापनीय मॉडल प्रस्तुत करता है। इस वर्ष की थीम "One World for Health" (स्वास्थ्य के लिए एक विश्व) को उन्होंने भारत के वैश्विक स्वास्थ्य दृष्टिकोण के अनुरूप बताया।

महामारी समझौता क्या है?

WHO के सदस्य देशों ने पहली बार एक वैश्विक महामारी समझौते (Pandemic Agreement) को अपनाया है। इसका उद्देश्य भविष्य में किसी भी महामारी के दौरान वैश्विक स्तर पर बेहतर सहयोग सुनिश्चित करना है। सभी देशों के बीच समानता, संसाधन साझा करना और समन्वित रणनीति अपनाना है ताकि भविष्य में किसी भी स्वास्थ्य संकट से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News