फिल्म ''Animal'' ने रचा इतिहास, वायरल हो रहे रणबीर-रश्मिका मंदाना के इंटीमेट सीन
punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 08:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म Animal इन दिनों बाॅक्स आफिस पर धमाल मचा रही है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एनिमल के पोस्टर ने जहां दर्शकों को आकर्षित किया वहीं अब रणबीर- रश्मिका के लिप लॉक सीन के बाद इंटीमेट सीन वायरल हो रहा है।
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की प्रेम कहानी
रणबीर इस मनोरंजक फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जिसकी कहानी एक पिता-पुत्र के बीच तनावपूर्ण रिश्ते पर केंद्रित है। अनिल कपूर एनिमल में रणबीर के पिता की भूमिका निभाते हैं, जबकि रश्मिका मंदाना रणबीर की प्रेमिका की भूमिका निभाती हैं। एनिमल आज शुक्रवार, 1 दिसंबर को देशभर में रिलीज हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर, इस फिल्म में भर-भरकर इंटीमेट सीन हो रहे हैं। बता दें इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के प्रेम कहानी को दिखाया गया है। इतना ही नहीं फिल्म में रणबीर और रश्मिका हॉट केमिस्ट्री की हदें पार करते दिखे।
'एनिमल' ने रचा इतिहास
फिल्म के रिलीज होते ही रणबीर की 'एनिमल' ने इतिहास रच दिया है। फिल्म ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। दरअसल, 'एनिमल' नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। एनिमल के आधिकारिक एक्स पर शेयर किया कि फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है।
एनिमल संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित है और एक पिता और पुत्र के विषाक्त रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए रणबीर ने एनिमल की तुलना करण जौहर की फिल्म खुशी कभी कभी गम से की। रणबीर ने कहा, ''यह एडल्टरेटेड खुशी कभी कभी गम है।'' शाहिद कपूर की कबीर सिंह के बाद एनिमल संदीप रेड्डी वांगा की बॉलीवुड में दूसरी निर्देशित फिल्म है।