Ayodhya: ''राम मंदिर को बम से उड़ाना है, 50 लोग चाहिए...'', युवक को पाकिस्तान से आया मैसेज

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में बीड जिले के शिरुर कासार क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को सोशल मीडिया के जरिए राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा संदेश मिला है। इस सनसनीखेज मामले में आरोपी ने खुद को पाकिस्तान के कराची का निवासी बताया है और युवक को इस हमले में शामिल होने के लिए एक लाख रुपए का लालच भी दिया।

मैसेज भेजने वाले ने कथित रूप से अपनी लोकेशन भी साझा की, जिसमें कराची दर्शाया गया था। इतना ही नहीं, उसने कहा कि इस कथित आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए 50 लोगों की टीम चाहिए और प्रत्येक को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस कार्य के लिए आरडीएक्स भी मुहैया कराने की बात कही गई।

युवक को भेजी गई ऑडियो क्लिप में धमकी देने वाला शख्स कहता है- "हमें काम करना है, राम मंदिर को उड़ाना है, आरडीएक्स तैयार है। 50 लोग चाहिए। जो करेगा उसे एक लाख मिलेंगे। नहीं कर सकते तो किसी और का नंबर दो।"

यह सुनकर युवक घबरा गया और उसने तुरंत शिरुर कासार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है। अब पता लगाया जा रहा है कि आरोपी वाकई पाकिस्तान से है या किसी देशी साजिश का हिस्सा है। फिलहाल पुलिस इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए संभावित आतंकी एंगल की गहराई से जांच कर रही है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कोई वास्तविक खतरा है या शरारतपूर्ण प्रयास।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News