अयोध्या में बुजुर्ग मां को परिवार ने सड़क किनारे छोड़ा, घटना का VIDEO सीसीटीवी में कैद
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 10:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: रामनगरी अयोध्या से मानवता को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला को उसके अपने ही परिजनों ने देर रात सड़क किनारे बेसहारा छोड़ दिया। ये हृदयविदारक घटना अयोध्या के किशुनदासपुर इलाके की है, जहां पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला को एक ई-रिक्शा में लादकर लाया गया और फिर सड़क के किनारे उतार दिया गया। इसके बाद परिजन उसे वहीं छोड़कर चले गए। यह पूरी घटना रात के अंधेरे में हुई, जिससे महिला की हालत और भी दयनीय हो गई।
जब यह वीडियो देखा, तो आंखों में आंसु और गुस्सा, दोनों एक साथ आए😭😡
— 𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 (@mktyaggi) July 24, 2025
परिवार के लोग, बोलने और चलने में असमर्थ अपने परिवार की एक बूढ़ी स्त्री को रात के अंधेरे में सड़क पर छोड़कर चले गए।
बुजुर्ग स्त्री कुछ भी बताने में असमर्थ है।
📍अयोध्या, UP pic.twitter.com/uRZjFGGY7X
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना को लेकर क्षेत्र में गहरा रोष है। लोगों का कहना है कि ऐसे अमानवीय कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन से मांग की जा रही है कि बुजुर्ग महिला को उचित देखभाल और सुरक्षा मिले।