अयोध्या में बुजुर्ग मां को परिवार ने सड़क किनारे छोड़ा, घटना का VIDEO सीसीटीवी में कैद

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 10:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: रामनगरी अयोध्या से मानवता को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला को उसके अपने ही परिजनों ने देर रात सड़क किनारे बेसहारा छोड़ दिया। ये हृदयविदारक घटना अयोध्या के किशुनदासपुर इलाके की है, जहां पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला को एक ई-रिक्शा में लादकर लाया गया और फिर सड़क के किनारे उतार दिया गया। इसके बाद परिजन उसे वहीं छोड़कर चले गए। यह पूरी घटना रात के अंधेरे में हुई, जिससे महिला की हालत और भी दयनीय हो गई।

 

 

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस घटना को लेकर क्षेत्र में गहरा रोष है। लोगों का कहना है कि ऐसे अमानवीय कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन से मांग की जा रही है कि बुजुर्ग महिला को उचित देखभाल और सुरक्षा मिले।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News