शिवसेना नेता अरविंद सावंत बोले- पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 05:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना (उबाठा) के नेता अरविंद सावंत ने सोमवार को लोकसभा में केंद्र सरकार से आग्रह किया कि भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए।

सावंत ने सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए यह मांग उस वक्त उठाई जब एशिया कप में 14 सितंबर को भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच मैच प्रस्तावित है। एशिया कप के कार्यक्रम के अनुसार चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ‘ए' में रखा गया है और वे 14 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।

सावंत ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद करो। जो पाकिस्तान आपके साथ यह (आतंकवाद) बर्ताव करता है, उसके साथ किक्रेट खेलने जा रहे हैं। मेरा आग्रह है कि उसके साथ क्रिकेट मत खेलो।''

शिवसेना (उबाठा) नेता ने कहा कि जांच इसकी होनी चाहिए कि पहलगाम में आतंकी हमले के समय जवान कहां थे? उन्होंने कहा, ‘‘जिन आतंकवादियों ने सिंदूर छीना, उन्हें आज तक पकड़ा नहीं जा सका।''

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने बिहार में चुनावी भाषण दिया और वह भाषण अंग्रेजी में दिया।'' सावंत ने दावा किया, ‘‘हम विश्वगुरू होने की बात करते हैं, लेकिन एक भी देश हमारे साथ खड़ा नजर नहीं आता।'' शिवसेना (उबाठा) के नेता ने कहा, ‘‘यह आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है कि कोई देश हमारे साथ खड़ा क्यों नहीं हुआ।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News