फेमस एक्टर के साथ हुआ कार हादसा, गाड़ी के उड़े परखच्चे, सामने आया वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 02:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अजित कुमार इन दिनों अपने एक्टिंग करियर के साथ-साथ रेसिंग ट्रैक पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में अजित इटली में आयोजित एक रेस के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में उनकी रेसिंग कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई। अभिनेता पूरी तरह से सुरक्षित हैं और पहले की तरह रेसिंग के लिए तैयार भी हैं। यह पहली बार नहीं है जब अजित कुमार को रेसिंग ट्रैक पर ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी दो बार वह कार हादसे का शिकार हो चुके हैं, मगर हर बार की तरह इस बार भी वो बच निकले।

वीडियो वायरल, फैंस ने की जमकर तारीफ

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अजित कुमार की कार खड़ी हुई एक अन्य कार से टकरा जाती है। टक्कर इतनी ज़ोरदार होती है कि उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ जाते हैं। हालांकि वीडियो में ये भी देखा गया कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद अजित खुद कार से बाहर निकलते हैं और मार्शलों की मदद करने लगते हैं। कमेंट्री में भी एक कमेंटेटर ने कहा, "अब अजित कुमार कार से बाहर हैं और रेस से भी बाहर हो चुके हैं। इस साल हमने उन्हें पहली बार इतनी गंभीर स्थिति में देखा है, लेकिन वो एक सच्चे खिलाड़ी हैं।" ऐसा व्यवहार अक्सर रेसिंग ड्राइवर्स में नहीं देखने को मिलता, और यही वजह है कि इस वाकये के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
 


‘थाला’ अजित की दरियादिली ने जीता दिल

फैंस ने अजित कुमार की दरियादिली और खेल भावना की खुलकर सराहना की। सोशल मीडिया पर कोई उन्हें ‘थाला’ कहकर पुकार रहा है तो कोई कह रहा है ‘एक खिलाड़ी के रूप में एके को सलाम।’ एक यूजर ने लिखा, "वो सिर्फ एक अभिनेता नहीं हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं।" उनकी इस दरियादिली ने यह साबित कर दिया कि असली हीरो वही होता है जो विपरीत परिस्थितियों में भी दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहता है।

रेसिंग से पुराना है अजित कुमार का नाता

बहुत कम लोग जानते हैं कि अजित कुमार का मोटरस्पोर्ट्स से गहरा नाता है। उन्होंने साल 2003 में रेसिंग की दुनिया में कदम रखा था और 2010 में फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया था। वह एक्टिंग के साथ-साथ रेसिंग को भी अपना जुनून मानते हैं। उनके इस दोहरे करियर के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा ‘पद्म भूषण’ से भी सम्मानित किया गया है। फिलहाल अजित बेल्जियम में अपनी अगली रेस की तैयारी कर रहे हैं, जो उनकी लगन और समर्पण को दर्शाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News