राम जेठमलानी का बेहद शर्मनाक बयान, ''निर्भया’ जैसी छोटी घटना के लिए नहीं बदल सकता ‘जुवेनाइल कानून''
punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2015 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्ली: जुवेनाईल लॉ को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने एक विवादित बयान दिया है। जेठमलानी ने कहा कि यह (निर्भया) केवल एक अनावश्यक घटना है। जो नहीं होनी चाहिए थी। लेकिन इससे प्रभावित होकर जुवेनाइल लॉ में बदलाव कतई सही नहीं है।
जेठमलानी ने कहा कि मैं नहीं जानता कि राज्यसभा में यह बिल पारित होगा या नहीं लेकिन मेरे हिसाब से यह पास नहीं होना चाहिए। क्या फर्क पड़ता है? यह (निर्भया गैंगरेप) एक तरह से अनावश्यक घटना थी, तो इस कारण बिल में बदलाव कोई मतलब नहीं है।
उधर, राज्यसभा में जुवेनाइल लॉ में बदलाव पर बहस जारी है। संसद में चल रही जुवेनाइल लॉ पर बहस की मांग को लेकर निर्भया के माता-पिता राज्यसभा पहुंचे।
निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि लॉ में बदलाव पर राज्यसभा में चर्चा चाहती हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस विधेयक पर चर्चा के लिए तैयार है। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अगर सभी सदस्य देर तक किशोर न्याय बिल (जुवेनाईल लॉ) पर चर्चा करना चाहते हैं, तो हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है।