छांगुर बाबा की शर्मनाक करतूत... नौकर ने धर्मांतरण से मना किया तो पत्नी को फंसाया, फिर...
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 11:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धर्मांतरण रैकेट चलाने के आरोपी छांगुर बाबा को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अब बाबा के पूर्व नौकर संचित ने सामने आकर उन पर धर्म बदलने के लिए लालच देने और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है।
क्या हैं आरोप?
पीड़ित संचित का कहना है कि वह करीब 6 महीने तक छांगुर बाबा की कोठी में नौकर के तौर पर काम करता रहा। इस दौरान बाबा ने उस पर सनातन धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। “बाबा ने मुझसे कहा कि अगर मैं इस्लाम कबूल कर लूं, तो मुझे 5 लाख रुपये, एक मकान और मोटरसाइकिल दी जाएगी,” – संचित लेकिन जब संचित ने धर्मांतरण से साफ इनकार कर दिया, तो बाबा ने कथित रूप से उसे धमकाना शुरू कर दिया।
शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं
संचित ने बाबा के खिलाफ बलरामपुर थाने, क्षेत्राधिकारी और एसपी तक से शिकायत की, लेकिन उसके मुताबिक कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने दावा किया कि बाबा पैसे और रसूख के बल पर कार्रवाई से बचता रहा है।
पत्नी को फर्जी केस में फंसाया गया
संचित का आरोप है कि जब उसने नौकरी छोड़ दी और धर्मांतरण से इनकार किया, तो बाबा ने उसकी पत्नी को फर्जी केस में फंसा दिया। “गांव में बाबा के गुर्गों ने मेरी पत्नी से झगड़ा करवाया और उसे एक झूठे केस में फंसाकर 24 दिनों के लिए जेल भिजवा दिया।”
अब भी इंसाफ की गुहार में पीड़ित
संचित ने कहा कि अब तक उसे कोई न्याय नहीं मिला है और वह लगातार प्रशासन से मदद की मांग कर रहा है। स्थानीय लोग भी अब पूछ रहे हैं कि अगर छांगुर बाबा अपने नौकर पर इस हद तक दबाव बना सकता है, तो आम जनता पर उसका क्या असर होगा – यह सोचकर लोगों में डर और चिंता का माहौल है।