बागेश्वर धाम हादसे पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- यह छोटी सी घटना थी, मीडिया ने इसे...

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 05:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छतरपुर के बागेश्वर धाम में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। इसे हादसे में बारिश के कारण टिन की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। इस मामले पर अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान सामने आया है।

धीरेंद्र शास्त्री ने घटना को बताया छोटी-

हादसे को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह घटना बहुत बड़ी नहीं थी, जितना मीडिया ने इसे बढ़ा- चढ़ाकर दिखाया है। उन्होंने कहा, "अत्यधिक बारिश के कारण यहां एक छोटी सी घटना हुई, लेकिन किसी ने गलत न्यूज चला दी कि टीन शेड गिर गया है। हमने सोचा इतना मजबूत शेड एक दिन में कैसे गिर गया?"

उन्होंने स्पष्ट किया, "एक पुराने ग्राउंड में टेंट पर लगी पॉलीथीन में अत्यधिक पानी भर गया था। वहां, पाइप वाला एक छोटा टेंट लगा था, जिसका छोटा सा पाइप गिर गया था।" बागेश्वर धाम सरकार ने बताया, "न्यूज में बढ़ा-चढ़ाकर कह दिया गया कि टीन शेड गिर गया और बड़ा हादसा हो गया। हमें आश्चर्य हुआ, वहां अब दरबार भी नहीं लगता, पहले लगता था। 4-5 लोग बारिश से बचने के लिए वहां बैठे हुए थे, उनको चोटें आईं।"

PunjabKesari

अयोध्या के व्यक्ति की मौत से दुखी धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने हादसे में हुई मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया, "किसी को हाथ में चोट लगी तो किसी को कान में। एक अयोध्या के व्यक्ति वहां लेटे हुए थे, बारिश से बचने के लिए अंदर सो रहे थे। उन्हें थोड़ी ज़्यादा चोट लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। बाद में पता लगा कि उनको बहुत ज़्यादा चोट लगी, वे नहीं रहे।"

जन्मदिन और सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित

हादसे से आहत होकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा, "हमको मन में बहुत दुख लगा, इसलिए आज और कल (3 और 4 जुलाई) के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर रहे हैं, क्योंकि टीन शेड की कोई घटना नहीं है, फिर भी धाम क्षेत्र अपना है। सब अपने हैं, वह परिवार भी अपना ही है। किसी पर भी दुख आए, वह दुख तो अपना ही है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अनुष्ठान कथा पर विराम नहीं लगाया जा सकता, इसलिए उसका क्रम पूरा किया जाएगा।

PunjabKesari

दुकानदारों से की मजबूती की अपील

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "भगवान की प्राकृतिक वर्षा में कहीं बिजली गिर जाती है, कहीं बादल फट जाते हैं। जेहि विधि लिखा सो तेहि विधि होई (जो लिखा है वही होगा)। इस पर किसी का बस नहीं है।" उन्होंने आगे दुकानदारों से अपील की, "सबसे हमारी प्रार्थना है, जिसने भी पॉलीथीन लगाए हैं, उसकी जगह कोई मजबूत चीज लगाएं। इस क्षेत्र में बारिश खूब होती है और लाखों लोग भी आते हैं। इसलिए दुकान और बाहर के टेंट को मजबूत रखें ताकि किसी को कष्ट न पहुंचे।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News